29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरव मोदी ने कोर्ट से कहा, भारत लौटा तो मुझे ”पीट-पीटकर” मार दिया जाएगा

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले में देश से फरार चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लौटने में डर लग रहा है. उसने कहा है कि अगर वो भारत लौटकर आता है तो उसे पीट-पीटकर मार दिया जाएगा, क्योंकि यहां उसे राक्षस ‘रावण’ के रुप में […]

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी मामले में देश से फरार चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लौटने में डर लग रहा है. उसने कहा है कि अगर वो भारत लौटकर आता है तो उसे पीट-पीटकर मार दिया जाएगा, क्योंकि यहां उसे राक्षस ‘रावण’ के रुप में देखा जाता है.

नीरव के वकील ने शनिवार को मुंबई में मनी लांडरिंग मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष यह बात कही. हालांकि, जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव के वकील के दावे को खारिज करते हुये कहा कि यदि अभियुक्त (नीरव मोदी) को जान का खतरा लगता है तो उन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.

प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा घोषित करने के लिये एम एस आजमी की अदालत में अर्जी लगा रखी है. इसके खिलाफ नीरव के वकील विजय अग्रवाल ने शनिवार को अपनी दलीलें पेश कीं. प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी के खिलाफ नीरव मोदी ने अपने वकील के माध्यम से कहा कि उनके पास अपनी पूंजी के बारे में कोई रिकार्ड या आकड़े नहीं हैं. ईडी ने नीरव मोदी के ‘जान के खतरे’ की दलील को इस मामले में अप्रासंगिक बताया.

इसे भी पढ़ें…

SBI ने नीरव मोदी समूह की तीन कंपनियों के खातों पर रोक लगायी

ईडी की ओर से कहा गया कि नीरव मोदी समन और ई-मेल प्राप्त करने के बावजूद जांच में सहयोग करने के लिए हाजिर नहीं हुआ. इससे यह पता चलता है कि वह भारत वापस आना ही नहीं चाहता. हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जांच एजेंसियों के ई-मेल का जवाब दिया था और सुरक्षा संबंधी कारणों से वापस आने में असमर्थता जताई थी.

उन्होंने कहा, नीरव मोदी ने सीबीआई और ईडी दोनों के लिये भेजे पत्र में कहा था कि उन्हें भारत में जान का खतरा है इसलिये वह जांच में शामिल नहीं हो सकते हैं. नीरव ने अग्रवाल के माध्यम से कहा, भारत में मेरा (नीरव मोदी) 50 फुट ऊंचा पुतला फूंका गया …मेरी तुलना ‘रावण’ से की जा रही थी.

मुझे बुराई के रूप में और बैंक धोखाधड़ी जीता जागता उदाहरण बनाकर पेश किया गया. अग्रवाल ने दावा किया कि नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जांच एजेंसी ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत इस संबंध में जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं.

इसे भी पढ़ें…

कैसे हुआ पीएनबी का नीरव मोदी घोटाला, कब क्या हुआ जानें

उन्होंने कहा, ईडी के नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित करने का मुख्य कारण यह है कि वह एक जनवरी 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में देश छोड़कर चले गये. हालांकि, देश छोड़ने के समय उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. नीरव के वकील ने कहा, जांच एजेंसियां सिर्फ यह नहीं कह सकती कि उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में देश छोड़ दिया.

उन्हें यह बताने की जरुरत है कि वे कौन-सी परिस्थितियां थी. उनके पास यह साबित करने के लिये कोई सामग्री नहीं है कि नीरव ने देश लौटने से मना कर रहे हैं. अग्रवाल ने दलील दी कि शराब कारोबारी विजय माल्य की तरह नीरव मोदी का कोई खाता एनपीए नहीं हुआ था जब उन्होंने देश छोड़ा.

इसे भी पढ़ें…

घोटाले को लेकर सोशल मीडिया पर तंज: नीरव मोदी, तुम जहां हो खुश रहना, तुम्हारा कर्ज हम देशभक्त चुकायेंगे

उन्होंने कहा कि एक आभूषण डिजाइनर होने के नाते, नीरव मोदी एक कलाकार है वह अपने पास कोई वित्तीय जानकारी या रिकार्ड नहीं रखते. अग्रवाल ने कहा, मोदी की पूंजी की देख भाल उनके कर्मचारी करते हैं जो कि पहले से ही जांच एजेंसियों की हिरासत में है. ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर ने कहा कि नीरव मोदी की इन दलीलों का भगोड़ा अधिनियम के तहत इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा, जहां तक जान के खतरे का सवाल है कोई भी समझदापर आदमी जान का खतरा होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है. अभी तक प्रवर्तन निदेशालय या न्यायालय के सामने ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. इसलिये इस तरह के तर्क इस मामले में प्रासंगिक नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें