नयी दिल्ली : यदि आप कैशलेस या ऑनलाइन खरीदारी करने के इच्छुक हैं या फिर डिजिटाइजेशन के तहत खरीदारी करने के लिए अनेक प्रकार के एप का इस्तेमाल करते हैं, तो एक खुशखबरी है. वह यह कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो के जरिये खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार से छह दिन का ‘योनो शॉपिंग फेस्ट’ (क्रेता उत्सव) शुरू करने जा रहा है. इसके तहत खरीदारी करने वालों को अतिरिक्त छूट एवं कैशबैक का फायदा दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : SBI क्विक App डाउनलोड करें और ATM की सारी चिंता भूल जायें
बैंक ने जारी बयान में कहा कि इसके तहत शीर्ष 14 ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर 40 फीसदी तक छूट उपलब्ध है. इसके अलावा, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड उपभोक्ताओं को 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा. बैंक ने त्योहारी मौसम में खरीदारी की मजबूत धारणा को भुनाने के लक्ष्य के साथ यह पेशकश की है.
योनो विभिन्न सेवाओं के लिए एसबीआई का डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसका पूरा नाम ‘यू ओनली नीड वन’ है. पेपरलेस बैंकिंग करने के अलावा इसके जरिये वित्तीय उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं. इतना ही नहीं, योनो प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स से जुड़ी 85 कंपनियां मौजूद हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.