लंदन: टाटा स्टील ब्रिटेन में अपने दो अनुसंधान एवं विकास केंद्रों को बंद कर यह काम भारत में स्थानांतरित कर सकती है. इससे यहां 300 से 400 लोगों की नौकरी खत्म हो जाएगी. ब्रिटेन एक अखबार के अनुसार कंपनी ने सरकार को इस बारे में आगाह कर दिया है.
संडे टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि टाटा स्टील अपने इस अनुसंधान कंेद्र को नीदरलैंड और भारत में स्थानांतरित कर सकती है. इससे ब्रिटेन में 300-400 लोगों की नौकरी जा सकती है.
खबर के मुताबिक कंपनी ने उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के टीसाइड के टेक्नोलाजी केंद्र और दक्षिण यार्कशायर में रादरहम केंद्र को 18 महीने के अंद बंद करने की योजना बनायी है. इससे ब्रिटेन के औद्योगिक आधार को एक बड़ा झटका लग सकता है जो पहले से ही संकट में घिरा है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ब्रिटेन में अपने कारोबार के पुनर्गठन की योजनाएं घोषित की थी. इसके तहत 12 स्थानों पर इसके प्रतिष्ठान बंद किये जा सकते हैं और 900 लोगों की नौकरी जा सकती है.
यूरोप में कंपनी का कारोबार कई कारणों से प्रभावित हुआ है. इसमें ईंधन की उंची लागत, मांग में गिरावट तथा स्टील के दाम में कमी जैसे कारक एक साथ काम कर रहे है. पिछले एक माह में यूरोप में स्टील 5 प्रतिशत नरम हो चुका है. चीन की अर्थव्यवस्था में नरमी से स्टील की मांग 2007 की तुलना में 30 प्रशित नीचे है.
समझा जाता है यूरोप में टाटा का स्टील कारोबार 3.4 अरब पौंड के कर्ज में डूबा है. टाटा ने 2007 में कोरस स्टील का अधिग्रहण कर यूरोपीय बाजार में प्रवेश किया था. यह सौदा उस समय 6.7 अरब डालर का था. कंपनी ब्रिटेन में 19,000 लोगों को सीधे रोजगार दिए हुए है और देश के 46 प्रतिशत स्टील बाजार पर उसका नियंत्रण है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.