चेन्नई : कम किराये वाली नयी विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने आज कहा कि उसकी पहली उड़ान 12 जून को बेंगलूर-गोवा मार्ग पर शुरु होगी जिसका किराया 990 रुपये होगा जिसमें हर तरह के कर शामिल होंगे. उसकी पहल से बाजार में कीमत युद्ध छिड़ सकता है.
एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू शांडिल्य ने कहा कि आज शाम से कंपनी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरु कर रही है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा हमारा सामूहिक लक्ष्य है कि हर भारतीय को उडान का मौका प्रदान करना. हमारे विमान यहां खडे हैं. इससे पहले शांडिल्य ने कहा था कि विमानन कंपनी का किराया मौजूदा बाजार दर से करीब 35 प्रतिशत कम होगा.
शांडिल्य ने कहा 12 जून को पहली उड़ान होगी. यह ए320 विमान होगा. बेंगलूर से अपराह्न करीब 3 बजे विमान उडान भरेगा और फिर गोवा से करीब छह बजे वापसी की उडान होगी.विमानन कंपनी फिलहाल दिल्ली और मुंबई से परिचालन करने के बारे में विचार नहीं कर रही है.
एयरएशिया इंडिया, एयर एशिया, टाटा सन्स और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है और उसे नौ महीने के इंतजार और विभिन्न कानूनी बाधाओं से जूझने के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने इस महीने उडान की मंजूरी प्रदान की.
विमानन कंपनी के भारतीय बाजार में आने की संभावना के मद्देनजर स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी कंपनियां को पिछले कुछ महीने से रियायती दर पर किराए की पेशकश करने के लिए मजबूर होना पडा.
एयरएशिया इंडिया की 990 रुपये के किरातग की पेशकश से इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों उसी दिन से किराये में संशोधन करना होगा क्योंकि अभी इसी दूसरी के लिए एक तरफ का किराया है 5,000 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.