नयी दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल अपने आप से चलने वाली कार का निमार्ण कर रही है. इसके लिए गूगल ने काम भी शुरू कर दी है. गूगल 100 प्रोटोटाइप कारें बना रहा है. कार में न ब्रेक, न स्टियरिंग और न ही क्लच होगी, यानि कार खुद से चलेगी.
सेंसर और कंप्यूटरीकृत तकनीक के जरिए कार अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएगी. बिजली से चलने वाली इस कार में दो सीटें होंगी और ड्राइवर के लिए केवल दो बटन होंगे. एक कार स्टार्ट करने के लिए और दूसरा लाल रंग का स्टॉप बटन किसी खतरे की स्थिति में इसे रोकने के लिए. इसे फिर से चलाने के लिए गो का बटन दबा दिया जाएगा. जिसकी टॉप स्पीड 25 मील प्रति घंटे होगी.
कार की छत पर लगे सेंसर की मदद से रास्ते में 600 मीटर आगे तक देख सकेगी. ये कार एक बार चार्ज हो जाने के बाद 100 मील (160 किलोमीटर) तक चल सकेंगी. मंगलवार को गूगल ने इस तरह की पहली कार को दुनिया के सामने पेश किया. फिलहाल गूगल ने यह नहीं बताया है कि बिजली से चलने वाली यह कार वह बनाकर बेचेगी या इसकी टेक्नोलॉजी भर बेचेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.