22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google को हरित पट्टी का नुकसान पहुंचाकर सड़क बनाने के मामले में नोटिस

गुड़गांव : गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकार (जीएमडीए) ने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. जीएमडीए का कहना है कि कंपनी ने सेक्टर 15 में अपने कार्यालय के सामने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाया और उसकी अनुमति के बिना ही एनएच 8 के […]

गुड़गांव : गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकार (जीएमडीए) ने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी किया है. जीएमडीए का कहना है कि कंपनी ने सेक्टर 15 में अपने कार्यालय के सामने हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाया और उसकी अनुमति के बिना ही एनएच 8 के लिए रास्ता बना लिया है.

इसे भी पढ़ें : GOOGLE को चुकाना ही होगा 1457 करोड़ रुपये की कमाई पर टैक्स, जानें पूरा मामला…!

वहीं, गूगल इंडिया के अनुसार, कार्यालय भवन का स्वामित्व यूनिटेक के पास है और इस सड़क पर इसी रीयल इस्टेट कंपनी ने बनायी है. जीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ एमडी सिन्हा ने कहा कि गूगल ने हरित पट्टी पर अतिक्रमण करते हुए एनएच 8 के लिए 20 मीटर लंबी व 12 मीटर चौड़ा रास्ता बना लिया. जीएमडीए ने यह नोटिस गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष राजन आनंदन के नाम भेजा है.

जीएमडीए ने गूगल से कहा है कि सारा ढांचा हटाते हुए 12 घंटे में पुरान स्थिति बहाल करे. वहीं, गूगल इंडिया के प्रमुख (कारपोरेट कम्युनिकेशंस) गौरव भास्कर ने कहा कि यह भवन यूनिटेक से किराये पर लिया गया है. हम केवल किरायेदार हैं. हरित पट्टी में निर्माण यूनिटेक ने ही किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें