नयी दिल्ली:अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे से खरीदारी करते हैं और इस पर आपका अकाउंट है तो सावधान हो जाइए. दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर साइबर अटैक हुआ है. कंपनी ने सभी यूजर्स से अपने पासवर्ड तुरंत बदलने को कहा है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
कंपनी का कहना है कि उसके नेटवर्क पर करीब तीन महीने पहले हमला किया गया था. इस हमले में करीब 14 करोड़ 50 लाख ग्राहकों से संबंधित डेटा की चोरी की गयी है. यह इतिहास में किसी कंपनी के सबसे डेटा में सबसे बड़ी सेंधमारी है. कंपनी फिलहाल इस साइबर हमले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है कि हैकिंग कहां से और किसने की है.
साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ग्राहकों के बैंक डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स से जुड़े इनक्रि प्टेड डेटा की चोरी हुई है. कंपनी के मुताबिक, पासवर्डस के अलावा ग्राहकों के पते और दूसरी जानकारियों हैकरों ने चुराई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.