मुंबई : मीडिया की चका-चौंध से दूर रहने वाले निवेशक-कारोबारी एवं खुदरा श्रृंखला डीमार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी ने अपनी कुछ दौलत को समाज के भले के लिए खर्च करने का निर्णय लिया है. अपनी इसी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल को आगे बढ़ाने के लिए दमानी ने मुंबई में एक स्थान पर मरीजों के तीमारदारों के ठहरने की को सस्ती दर की सुविधा की है.
यह जानकारी काफी समय से व्हॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही थी. अब कंपनी ने पीटीआई को भेजे ई-मेल में इस पहल की पुष्टि की है. पहल के तहत मरीजों के साथ रहने वाले परिवार के लोगों को 800 रुपये प्रतिदिन के किराये पर मुंबई में मेट्रो सिनेमा के पास गोपाल मेंशन में ठहरने की सुविधा होगी. इसकी के साथ 75 रुपये प्रति प्लेट की दर से उन्हें दोपहर और रात का भोजन तथा 30 रुपये में नाश्ता भी मिलेगा.
मेट्रो सिनेमा के करीब स्थित 53 कमरों वाले गोपाल मेंशन का उद्घाटन मार्च में हुआ. इसमें जरुरतमंदों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कमरे मिलेंगे. जरुरतमंदों के लिए शुरू की गयी इस सुविधा को शिवकृष्ण मिंदराम दमानी चैरिटेबल ट्रस्ट चला रहा है, जो कि दमानी परिवार की धर्मार्थ संस्था है.
दमानी अपनी सुपर मार्केट कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही देश के शीर्ष 20 अमीरों में शुमार हो गये. कंपनी के आईपीओ ने उन्हें देश का 16 वां सबसे अमीर शख्स बनाया और यही नहीं उन्होंने अनिल अंबानी, राहुल बजाज, अजय पीरामल और कलानिधि मारन को पीछे छोड़ दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.