34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत-जापान के रक्षा बजट के बराबर जा पहुंचा टीसीएस का मार्केट कैप

मुंबर्इ : सूचना तकनीक के क्षेत्र में सलाहकारी सेवाएं मुहैया कराने वाली देसी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भारत आैर जापान के रक्षा बजट के बराबर जा पहुंचा. सोमवार के कारोबार में टीसीएस की मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर के पार हो गया है. कंपनी के शेयर्स में यह तेजी […]

मुंबर्इ : सूचना तकनीक के क्षेत्र में सलाहकारी सेवाएं मुहैया कराने वाली देसी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भारत आैर जापान के रक्षा बजट के बराबर जा पहुंचा. सोमवार के कारोबार में टीसीएस की मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर के पार हो गया है. कंपनी के शेयर्स में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजों के चलते देखने को मिली है. कंपनी ने तिमाही नतीजों में कंसोलिडेडिड नेट प्रोफिट में 5.71 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इस बढ़त के बाद कंपनी का कंसोलिडेडिड नेट प्रोफिट 6904 करोड़ रुपये हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Reliance इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर स्टाॅक मार्केट में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टीसीएस

टीसीएस की मार्केट कैप भारत और जापान के संयुक्त रक्षा बजट के बराबर है. वर्ष 2017 में भारत यूके को पीछे छोड़ पाचवां सबसे बड़ा रक्षा पर खर्च करने वाले देश बन गया. भारत का रक्षा खर्च 52.5 बिलियन डॉलर है. वहीं, जापान का वित्त वर्ष 2019 में 45 बिलियन डॉलर का बजट है. टीसीएस की मार्केट कैप जो कि 100 बिलियन डॉलर के स्तर पर है वह भारत के 426 बिलियन डॉलर के फॉरेक्स रिजर्व का एक चौथाई हिस्सा है. 13 अप्रैल तक भारत का फॉरेक्स रिजर्व 426 बिलियन डॉलर रहा है.

पूरी दुनिया में केवल 63 कंपनियां हैं, जिनकी 100 बिलियन डॉलर की मार्केट कैप है. इनमें अमेजन और फेसबुक शामिल है. 100 बिलियन डॉलर का यह आंकड़ा दुनियाभर के 128 देशों की जीडीपी के बराबर है. साथ ही, यह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी स्टॉक्स की कुल मार्केट के बराबर है. वहीं, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2019 के भारतीय कुल बजट एक्सपेंडिचर का एक तिहाई हिस्सा है.

वर्ष 2017 के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 128 देशों की जीडीपी भी 100 बिलियन डॉलर से कम है. इस सूची में श्रीलंका, इक्वाडोर, स्लोवाकिया, केन्या, लक्समबर्ग, कोस्टा रिका, बुल्गारिया, बेलोरूस और जॉर्डन आदि शामिल है. दुनिया भर में केवल 64-65 देश हैं, जिनकी जीडीपी 100 बिलियन डॉलर है.

डॉलर-पाकिस्तान रुपये का एक्सचेंज रेट 116.04 है, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 559 स्टॉक्स की वैल्यू 19 अप्रैल तक 80 बिलियन डॉलर (9,42,589 करोड़ पाकिस्तान रुपये) है. टीसीएस की 100 बिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू पीएसई स्टॉक्स की कुल वैल्यू से भी 25 फीसद ज्यादा है.

टीसीएस दुनिया की 64वीं कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा है. पूरी दुनिया में एप्पल सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है, जिसकी मार्केट कैप 840 बिलियन डॉलर है. बिल गेट की माइक्रोसॉफ्ट की एम कैप 731 बिलियन डॉलर है. फैंग स्टॉक्स जिनमें फेसबुक की एमकैप 482 बिलियन डॉलर है, अमेजन 740.79 बिलियन और नेटफ्लिक्स 142 बिलियन डॉलर और एल्फाबेट (गूगल) की 746.03 बिलियन डॉलर है.

वहीं, आईबीएम की मार्केट कैप 133 बिलियन डॉलर है. टीसीएस की मार्केट कैप 6.7 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है, जो 24.42 लाख करोड़ के कुल एक्सपेंडिचर का 27 फीसदी है. यह सरकार का चालू वित्त वर्ष का अनुमान है.

कंपनी की 14 वर्ष की लिस्टिंग में टीसीएस की मार्केट कैप 47,232 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.78 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. कंपनी 25 अगस्त, 2004 को लिस्ट हुई थी. अगर किसी निवेश ने उस समय 1000 रुपये निवेश किये होते, तो आज यह राशि 1.40 लाख रुपये हो गयी होती.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें