15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI ने अंतिम तिमाही तक खुदरा महंगाई बढ़कर 5.1 फीसदी होने का लगाया अनुमान

मुंबई : सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी तथा कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.1 फीसदी हो जायेगी. आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए इसके और बढ़कर 5.1 से 5.6 फीसदी के बीच […]

मुंबई : सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी तथा कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.1 फीसदी हो जायेगी. आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए इसके और बढ़कर 5.1 से 5.6 फीसदी के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच, आरबीआई ने रेपो दर को छह फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है.

इसे भी पढ़ें: प्याज और सब्जियों की कीमतों ने बाजार का बिगाड़ा बजट, थोक महंगाई आठ महीने के उच्चतर स्तर पर

रिजर्व बैंक ने अपनी छठी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक बयान में बुधवार को कहा कि जनवरी में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतें काफी बढ़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल की तेजी का परिणाम है. इन सब को ध्यान में रखते हुए चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति का अनुमान 5.1 फीसदी रखा गया है.

आरबीआई ने दिसंबर में हुई पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के 4.3 से 4.7 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि नवंबर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में अचानक तेजी आने के कारण दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 4.6 फीसदी रही. हालांकि, दिसंबर में कीमतों का दबाव कम हुआ, पर इसबार नरमी सामान्य से कम रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें