कोलकाता : बोतलबंद शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी कोकाकोला ने कहा है कि वह अपने भारतीय ब्रांड ‘थम्सअप’ को दुनियाभर में पेश करने से पहले दक्षिण एशियाई बाजारों में उतारेगी.
कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही भारत उसके लिए पांचवां सबसे बड़ा बाजार बन जायेगा. कोकाकोला के भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष टी. कृष्णकुमार ने कहा, हम थम्सअप ब्रांड को मार्च 2018 तक दक्षिण एशियाई बाजारों में ले जाने के लिए तैयार हैं.
वर्तमान में थम्सअप थोड़ी मात्रा में पश्चिमी एशियाई इलाकों में मौजूद है. इसकी प्रमुख वजह वहां बड़ी मात्रा में भारतीय समुदाय का होना है. कंपनी ने कहा कि ‘थम्सअप’ को जल्द ही श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के बाजारों में भी उतारा जायेगा.
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि ‘थम्सअप’ पहला भारतीय ब्रांड है जो 2020 के तय समय से बहुत पहले ही एक अरब डॉलर (लगभग 64,000 करोड़ रुपये) का ब्रांड बन चुका है.
उल्लेखनीय है कि थम्सअप लगभग 40 साल पुराना ब्रांड है, जिसे लगभग 26 साल पहले 1993 में अमेरिका की कोकाकोला ने पारले बिसलेरी लिमिटेड से खरीद लिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.