भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 और 500 रुपये के बड़े नोट मार्केट में उतारने के बाद अब छोटे नोटों पर ध्यान दिया है. हाल ही में 200 रुपये और 50 रुपये के नये नोट उतारने के बाद अब रिजर्व बैंक 10 रुपये के नये नोट जारी करने जा रहा है.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, ये नये नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे. इनमें कोणार्क के सूर्य मंदिर की झलक भी नजर आयेगी.नये नोट चॉकलेटी ब्राउन कलर के होंगे. इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है.
खबरों के मुताबिक, हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 रुपये के नये नोटों के डिजाइन पर सहमति दी है, जिसके बाद रिजर्व बैंक नये 10 रुपये के लगभग 100 करोड़ नोट छाप भी चुका है. जल्द ही नये नोट मार्केट में उतारे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपये के जो मौजूदा नोट मार्केट में चल रहे हैं उन्हें साल 2005 में उतारा गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.