23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्टा- कोर प्रोसेसर वाला सबसे कम दाम का स्मार्टफोन

नयी दिल्लीः भारत में आईबेरी ने दो शानदार समार्टफोन लांच किया है. पहला फोन आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स की कीमत 12999 रुपये दो दूसरे स्मार्टफोन आईबेरी ऑक्सस हैंडी H01 की कीमत 4990 रुपये है. आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स में ऑक्टा -कोर प्रोसेसर लगा है यह फोन ऑक्टा- कोर प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता समार्टफोन है. इन […]

नयी दिल्लीः भारत में आईबेरी ने दो शानदार समार्टफोन लांच किया है. पहला फोन आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स की कीमत 12999 रुपये दो दूसरे स्मार्टफोन आईबेरी ऑक्सस हैंडी H01 की कीमत 4990 रुपये है. आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स में ऑक्टा -कोर प्रोसेसर लगा है यह फोन ऑक्टा- कोर प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता समार्टफोन है.

इन दोनों की बिक्री 5 मई से ऑनलाइन शॉपिंग साइट ईबे के जरिए शुरू होगी. आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया X कंपनी का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले वह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऑक्सस न्यूक्लिया N2 ला चुकी है.

आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया X में 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6592 प्रोसेसर, एक जीबी रैम और मालि 450 जीपीयू है. इसमें 720×1280 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. डिस्प्ले में OGS यानी वन-ग्लास सलूशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है और ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है.

इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. 8 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है. इसमें 8 जीबी इनबिल्ट स्टॉरेज है और 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.बैटरी 2800mAh की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस और 3G शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें