नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई लोंबार्ड इंश्योरेंस की प्रीमियम आय में वृद्धि मार्च 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में घटकर 12 प्रतिशत रही जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 19 प्रतिशत थी. आईसीआईसीआई लोंबार्ड इश्योरेंस निजी क्षेत्र की सबसे बडी बीमा कंपनी है और उसकी प्रीमियम आय में कमी साधारण बीमा उद्योग में मंदी को परिलक्षित करती है.
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम आय मार्च, 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में 7,134 करोड रुपये रही जो अपेक्षाकृत लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है. इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का सकल प्रीमियम संग्रह 19 प्रतिशत बढकर 6,420 करोड रुपये पर पहुंच गया था. आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 8.58 प्रतिशत बढकर 4,353 करोड रुपये हो गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.