मुंबई : त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद अब छुट्टियों की बहार आने वाली है. अगर आपने इन छुट्टियों में कहीं सैर-सपाटे पर जाने की सोच रखी है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है और वह यह कि आप हजारों रुपये खर्च करके ट्रेन का सफर करने के बजाय महज 312 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Spice Jet का ‘महासेल’ : 599 रुपये में उठाइए हवाई सफर का मजा
हवाई सफर का शानदार मौका उपलब्ध करा रही है घरेलू विमानन कंपनी गो एयर. घरेलू विमानन कंपनी गो-एयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है. कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए एक तरफ की यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपये रखा है.
विमानन कंपनी ने कहा कि इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग 24 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान बुक कराई गयी टिकट से एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है. टिकट की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी.
वाडिया समूह द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी ने टिकट बुकिंग को अपने मुंबई मुख्यालय के बाहर रखा है. इस विशेष पेशकश के तहत टिकट किराये में कर शामिल नही है. कंपनी ने कहा कि यह विशेष किराया नयी दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ मार्ग पर उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.