नयी दिल्ली : रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजें बनाने वाली कंपनी इमामी ने बालों के लिए हल्का तेल 7 आयल्स इन वन आज पेश किया. कंपनी ने कहा कि इस उत्पाद को पूरे देश में उतारा जा रहा है.
यह तेल देशभर में दक्षिण बाजार को छोड़कर सभी महानगरों, टियर 1 व टियर 2 शहरों में उपलब्ध होगा. इमामी ने फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम को इस उत्पाद के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी की निदेशक प्रीति ए. सुरेका ने कहा, युवा उपभोक्ता पारंपरिक केश तेलों के साथ हल्के केश तेल का विकल्प अपना रहे हैं और हल्के केश तेल का बाजार 12.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर से बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.