पटना : भारत में स्कूटर के नंबर वन निर्माता होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने अपने नये अडवांस्ड अरबन स्कूटर ग्राज़िया का अनावरण किया. यह प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के आधुनिकीकरण की दिशा में स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक और बड़ा इनोवेशन है. स्कूटर सेग्मेंट में मार्केट लीडर होने के नाते 6 मौजूदा स्कूटर माॅडलों के साथ होंडा का पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है. ग्राज़िया स्कूटर सेगमेंट में इसका अगला बड़ा इनोवेटिव एडीशन है. होंडा के आॅटोमेटिक स्कूटरों में दो करोड़ से ज़्यादा भारतीय परिवारों के भरोसे के चलते एक्टिवा देश का सबसे ज़्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बन चुका है.
इसे भी पढ़ेंः GST के बाद Honda ने अपनी कार की कीमतों में की 1.31 लाख तक कटौती
आज एक तिहाई भारत स्कूटरों की सवारी कर रहा है और यह भारतीय दोपहिया उद्योग में सबसे तेज़ी से विकसित होने वाली कैटेगरी है. स्कूटरीकरण को और गति प्रदान करते हुए होंडा ने युवा एवं शहरी भारतीयों को ध्यान में रखते हुए नया ग्राज़िया बाज़ार में उतारा है. ग्राज़िया न केवल देखने में शानदार है, बल्कि इस कैटेगरी में तकनीकी दृष्टि से भी सबसे आधुनिक स्कूटर है. ग्राज़िया अपनी आधुनिक टेकनोलाॅजी, उद्योग में पहली बार पेश किये गये अत्याधुनिक फीचर्स एवं बेहतरीन डिज़ाइन के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार है.
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड के प्रेज़ीडेंट एवं सीईओ श्री मिनोरू काटो ने कहा कि पिछले 16 सालों में होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने ज़बरदस्त वृद्धि की है. पहले साल में 54,000 युनिट्स के साथशुरुआत करने बाद आज कंपनी एक महीने में 3 लाख से ज़्यादा स्कूटर बेच रही है. आज भारत में बिकने वाला हर दूसरा स्कूटर होंडा का स्कूटर है. अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में और अधिक जोश शामिल करते हुए होंडा ने इस कैटेगरी में सबसे आधुनिक स्कूटर ग्राज़िया पेश किया है.
कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स ग्राज़िया में शामिल किये हैं, जो उद्योग जगत में पहली बार पेश किये गये हैं, जैसे एलईडी हैड लैंप, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर से युक्त पूर्णतया डिजिटल मीटर. तो उपभोक्ता अब होंडा की उच्च गुणवत्ता और भरोसे के साथ गर्व से इसकी सवारी कर सकेंगे और रौशन भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे.
सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेंट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि आॅटोमेटिक स्कूटरों में मार्केट लीडर होने के नाते होंडा ने ग्राज़िया के साथ इनोवेशन की दिशा में अगला बड़ा कदम बढ़ाया है. एक उज्जवल रोशनी वाली एलईडी हैड लैंप के साथ दुनिया को देखने के लिए और नयी रोशनी के साथ स्कूटर की सवारी के लिए तैयार हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.