22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतन टाटा बीएफए फोरम के बोर्ड सदस्य नियुक्त

बीजिंग:भारतीय उद्योग के दिग्गज रतन टाटा को बोआओ फोरम फार एशिया (बीएफए) के निदेशक मंडल का गुरुवार को सदस्य बनाया गया. चीन सरकार द्वारा समर्थित इस प्रभावशाली निकाय में टाटा का शामिल किया जाना एक भारतीय नागरिक के लिए विशिष्ट सम्मान है. चीन के हैनान प्रांत में आयोजित बीएफए में शिरकत करने आये गुजांगझू में […]

बीजिंग:भारतीय उद्योग के दिग्गज रतन टाटा को बोआओ फोरम फार एशिया (बीएफए) के निदेशक मंडल का गुरुवार को सदस्य बनाया गया. चीन सरकार द्वारा समर्थित इस प्रभावशाली निकाय में टाटा का शामिल किया जाना एक भारतीय नागरिक के लिए विशिष्ट सम्मान है.

चीन के हैनान प्रांत में आयोजित बीएफए में शिरकत करने आये गुजांगझू में भारत के महावाणिज्य दूत के नागराज नायडू ने बताया, ‘ यह पहली बार है कि भारतीय कारोबार जगत के किसी वरिष्ठ नेता को यह सम्मान दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि इससे एक वैश्विक उद्योग समूह के तौर पर टाटा की ख्याति बढ़ेगी.

बीएफए के पंद्रह सदस्यीय बोर्ड में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासूओ फुकुदा, मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदवई, सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग और फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जीन-पियरे राफरिन के अलावा अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री हेनरी पालसन सदस्य हैं. बीएफए की स्थापना 2001 में की गयी थी. यह स्विट्जरलैंड के गैर सरकारी संगठन वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की तर्ज पर बनाया गया है और नीतिगत चर्चाओं का एक शीर्ष मंच प्रस्तुत करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें