मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पिछले सभी रिकाडरें को ध्वस्त करते हुए दिन में कारोबार के दौरान नए सर्वकालिक उच्च स्तर 22,740.04 अंक पर पहुंच गया. वृद्धि संभावनाएं सुधरने के बीच फार्मा, बैंकिंग व पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 358.89 अंक या 1.61 प्रतिशत की जोरदार बढत के साथ 22,702.34 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने पहली बार 6,800 अंक के स्तर को पार किया और अंत में यह 101.15 अंक या 1.51 प्रतिशत की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 6,796.20 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में 7 मार्च के बाद यह एक दिन की सबसे बडी बढत है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कल अनुमान लगाया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2014 में बढकर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी, जो 2013 में 4.4 प्रतिशत रही है.
ब्रोकरों ने कहा कि यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरआत से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला. सनफार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा 6.60 प्रतिशत की बढोतरी रही. सनफार्मा ने रैनबैक्सी लैबोरेटरीज के अधिग्रहण की घोषणा की है कि जिसके बाद विश्लेषकों ने कंपनी को ‘अपग्रेड’ किया है.इसके अलावा रिलायंस इंडस्टरीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एसबीआई के शेयरों में तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ के साथ बंद हुए. हालांकि, तिमाही नतीजों से पहले आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.