नयी दिल्ली : निवेशकों ने इस सप्ताह भारत समेत उभरते बाजारों पर केंद्रित इक्विटी कोषों में 1.2 करोड डालर डाले हैं और यह अक्तूबर मध्य से अब तक का पहला प्रवाह है. कोषों का आकलन करने वाली कंपनी ईपीएफआर ग्लोबल के मुताबिक पिछले सप्ताह के दौरान उभरते बाजारों में 1.2 करोड डालर आए.
रपट में कह गया कि थाइलैंड, चिली, ब्राजील, भारत और रुस में इस सप्ताह के दौरान निवेश किया गया. रपट में कहा गया कि पिछले सप्ताह में भारत केंद्रित इक्विट कोषों में हुआ निवेश पिछले 26 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. हालांकि ईपीएफआर ने यह नहीं बताया कि भारत केंद्रित कोषों में कितना निवेश हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.