22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल काॅलिंग होगी अब महंगी, लगने वाला है यह चार्ज…!

नयी दिल्लीः सावधान! मोबाइल उपभोक्ताआें का सस्ती काॅल रेट पर मोबाइल करने वाला दिन अब शायद लदने वाला है. अगर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्रार्इ) दूरसंचार कंपनियों की मांग को स्वीकार कर लेता है, तो मोबाइल पर बात करना महंगा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर जैसी प्रमुख […]

नयी दिल्लीः सावधान! मोबाइल उपभोक्ताआें का सस्ती काॅल रेट पर मोबाइल करने वाला दिन अब शायद लदने वाला है. अगर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्रार्इ) दूरसंचार कंपनियों की मांग को स्वीकार कर लेता है, तो मोबाइल पर बात करना महंगा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने इंटरकनेक्शन उपयोगकर्ता शुल्क (आईयूसी) को दोगुना करने की मांग की है. यह मोबाइल काॅल के शुल्कों को प्रभावित कर सकता है.

इस खबर को भी पढ़ेंः अनिल अंबानी के बाद अब कुमार मंगलम बिड़ला ने साधा जियो पर निशाना, कहा-फ्री डाटा आैर काॅलिंग आॅफर से टेलीकाॅम सेक्टर में पैदा हुर्इ अभूतपूर्व बाधा

इन कंपनियों का कहना है कि उनके नेटवर्क पर दूसरे नेटवर्क से आने वाली कॉल्स को पूरा कराने की लागत 30 पैसे प्रति मिनट बैठती है. एक अन्य दूरसंचार कंपनी वोडाफोन का कहना है कि उसके नेटवर्क पर आईयूसी 34 पैसे प्रति मिनट बैठती है, जो आईयूसी की मौजूदा दर का दोगुना है. दूरसंचार दरें तय करते समय इस शुल्क को भी देखा जाता है. दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों ने आईयूसी पर कार्यशाला में कॉल टर्मिनेशन शुल्क में बढ़ोतरी की मांग दोहरायी. इस कार्यशाला का आयोजन ट्राई ने किया था.

एक अधिकारी ने कार्यशाला के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि एयरटेल ने कहा है कि इनकमिंग कॉल को पूरा करने की लागत 30 पैसे बैठती है. ऐसे में आईयूसी बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे वे अपनी लागत निकाल सकें. दूरसंचार आॅपरेटरों को अन्य आॅपरेटर के नेटवर्क से प्रत्येक इनकमिंग कॉल के लिए इंटरकनेक्शन शुल्क मिलता है. यह मोबाइल ग्राहकों द्वारा अदा की जाने वाली कॉल दरों में शामिल होता है.

आईयूसी ट्राई द्वारा तय किया जाता है. फिलहाल, प्रत्येक इनकमिंग कॉल पर 14 पैसे प्रति मिनट का आईयूसी लगता है. एक अधिकारी ने बताया कि वोडाफोन ने कहा है कि उसे अपने नेटवर्क पर इनकमिंग कॉल को पूरा करने की लागत 30 पैसे बैठती है. इसमें लाइसेंस शुल्क शामिल नहीं है. लाइसेंस शुल्क को शामिल करने के बाद यह 34 पैसे प्रति मिनट बैठती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें