33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘पंप उखड़ना और चिल्लाना नहीं थी गदर की कहानी’, सनी देओल ने सीक्वल को लेकर किये कई खुलासे

सनी देओल ने कहा, "अपने 2 और गदर 2 के लिए, मैं स्पष्ट था कि जब तक हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है जो मूल के भावनात्मक भाग से मेल खा सके, हम उनके साथ आगे नहीं बढ़ेंगे ..." उन्होंने अपने किरदार तारा सिंह के बारे में कहा कि वह फिल्म में सिर्फ चिल्लाने या अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने के लिए नहीं थी.

अभिनेता सनी देओल इस समय गदर: एक प्रेम कथा के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 2001 की हिंदी पीरियड ड्रामा में सनी देओल के आपोजिट अमीषा पटेल नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके गाने और डायलॉग सुपरहिट रहे थे. यह एक पारिवारिक फिल्म थी और स्वीकार किया कि इसका सीक्वल बनाना एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने हाल ही में फिल्म के अपने किरदार तारा सिंह के बारे में खुलकर बात की.

अपने 2 को लेकर भी व्यस्त हैं सनी देओल

सनी देओल फिल्म अपने 2 को लेकर भी व्यस्त हैं, जिसमें वह अपने बेटे करण देओल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. सनी के साथ अभिनेता-पिता धर्मेंद्र और अभिनेता-भाई बॉबी भी उनकी 2007 की फिल्म की अगली कड़ी में शामिल होंगे. उन्होंने एक नए इंटरव्यू में आने वाली फिल्मों के बारे में बात की और कहा कि वह ‘कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो मूल के भावनात्मक भाग से मेल खा सके’.

गदर 2 के लिए ऐसी कहानी चाहते हैं सनी देओल

सनी देओल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा, “अपने 2 और गदर 2 के लिए, मैं स्पष्ट था कि जब तक हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है जो मूल के भावनात्मक भाग से मेल खा सके, हम उनके साथ आगे नहीं बढ़ेंगे …” उन्होंने अपने गदर: एक प्रेम कथा में अपने किरदार तारा सिंह के बारे में भी बात की और कहा कि वह फिल्म में सिर्फ चिल्लाने या अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने के लिए नहीं थी. यह एक पारिवारिक फिल्म थी.

पंप उखड़ना और चिल्लाना नहीं थी गदर

सनी देओल ने इसी इंटरव्यू में कहा, “गदर 2 के लिए, हम एक ऐसी कहानी चाहते थे जो भावनात्मक रूप से गदर के बराबर हो. गदर का तारा सिंह सिर्फ पंप उखड़ना और चिल्लाने (चिल्लाना) के बारे में नहीं था. यह विभाजनकारी ताकतों से लड़ने और एक साथ रहने के लिए एक परिवार का संघर्ष था. इसमें पारिवारिक फिल्म के कंटेंट थे. हमने गदर 2 को तभी शुरू किया जब हमें यकीन था कि विरासत को आगे ले जाने के लिए हमारे पास कुछ आशाजनक है. कुछ अच्छा बनाना और उसके नाम पर खरा उतरना एक बहुत बड़ी चुनौती है. मुझे उम्मीद है कि हमने इसे मैनेज कर लिया है.”

Also Read: घर पहुंचते ही बेटी मालती को यूं पुचकारती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, निहारते रह गये निक जोनास, PIC
सनी देओल की आनेवाली फिल्में

बता दें कि सनी देओल को आखिरी बार चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट में देखा गया था जो 23 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी ने अभिनय किया था. वह जल्द ही जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती के साथ आगामी एक्शन फिल्म बाप में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास सूर्या भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें