10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Filmfare Awards 2021 : ‘थप्पड़’ और ‘गुलाबो सिताबो’ की धूम, तापसी पन्नू बेस्ट एक्ट्रेस, इरफान खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

66th Filmfare Awards 2021 Winners List : शनिवार रात को बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021 Filmfare Awards 2021 के 66वें संस्करण का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर अवॉर्डस की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस साल तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.

66th Filmfare Awards 2021 Winners List : शनिवार रात को बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021 Filmfare Awards 2021 के 66वें संस्करण का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर अवॉर्डस की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस साल तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. वहीं दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तापसी पन्नू को मिला.

इस अवॉर्ड समारोह को रितेश देशमुख और राजकुमार राव ने होस्ट किया. इस दौरान फिल्म थप्पड़ और गुलाबो सिताबो की धूम रही. थप्पड़ ने जहां सात पुरस्कार अपने नाम किए, वहीं गुलाबो सिताबो ने छह अवॉर्ड जीते. बता दें कि गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

यहां देखे पूरी लिस्ट :

बेस्ट फिल्म : थप्पड़

बेस्ट डायरेक्टर : ओम राउत को ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ के लिए

बेस्ट ऐक्टर (मेल) : इरफान खान ‘अंग्रेजी मीडियम’

बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) : तापसी पन्नू ‘थप्पड़’

बेस्ट म्यूजिक : प्रीतम (लूडो)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप- थप्पड़)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): असीस कौर (मलंग)

बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल): सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग हीरो)

बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): फारुख जाफर (गुलाबो सिताबो)

Also Read: Holi 2021 : बॉलीवुड के खास गाने जिनके बिना होली है अधूरी, अमिताभ बच्चन की ‘होरी खेले रघुवीरा’ है सबसे हिट

बेस्ट डेब्यू फीमेल: अलाया फर्नीचरवाला (जवानी जानेमन)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : राजेश कृष्णन (लूटकेस)

बेस्ट डायलॉग : जूही चतुर्वेदी

बेस्ट लिरिक्स : गुलजार (छपाक)

लाईफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : इरफान खान

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : अभीक मुकोपध्याय (गुलाबो सिताबो)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजायन : वीरा कपूर (गुलाबो सिताबो)

फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स

बेस्ट फिल्म (पॉप्युलर चॉइस): देवी

बेस्ट फिल्म (फिक्शन): अर्जुन

बेस्ट फिल्म (नॉन फिक्शन): बैकयार्ड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

बेस्ट ऐक्टर (फीमेल): प्रूति सावरदेकर (द फर्स्ट वेडिंग)

बेस्ट ऐक्टर (मेल): अर्नव अब्दागिरे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel