15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Royal Enfield की 350cc बाइक अब होगी 22,000 रुपये सस्ती, जानिए कब से मिलेगा फायदा

Royal Enfield 350cc Bikes Price Cut: रॉयल एनफील्ड ने GST कटौती के बाद अपनी 350cc बाइक रेंज की कीमतों में ₹22,000 तक की कमी की घोषणा की है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी

Royal Enfield 350cc Bikes Price Cut: भारत के मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय 350cc बाइक रेंज की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है. यह फैसला हाल ही में GST दरों में बदलाव के बाद लिया गया है, जिससे अब रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पहले से कहीं ज्यादा सुलभ हो जाएंगी.

कब से लागू होंगी नई कीमतें?

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी. यानी अगर आप बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350 या मिटिओर 350 खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन रुकना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

GST दरों में बदलाव का असर

GST परिषद ने हाल ही में 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर लगने वाली GST दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इसका सीधा लाभ रॉयल एनफील्ड ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि वह अपने मोटरसाइकिल कारोबार, सर्विस, अपैरल और एक्सेसरीज पर भी इस कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

कौन-कौन से मॉडल होंगे सस्ते?

रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज में शामिल हैं:

  • क्लासिक 350
  • बुलेट 350
  • हंटर 350
  • मिटिओर 350

इन सभी मॉडल्स की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती की जाएगी. वहीं, 350cc से ऊपर की बाइक्स की कीमतें भी नई GST दरों के अनुसार संशोधित की जाएंगी.

कंपनी का उद्देश्य

रॉयल एनफील्ड के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रॉयल एनफील्ड का हिस्सा बनें. नई कीमतों के साथ अब पहली बार बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है.”

रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स अब किफायती

GST सुधारों के चलते रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स अब और भी किफायती हो गई हैं. अगर आप एक दमदार, क्लासिक और भरोसेमंद बाइक की तलाश में हैं, तो 22 सितंबर के बाद रॉयल एनफील्ड आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है.

अब बाइक-कार खरीदना हुआ आसान, नवरात्रि से पहले घट गए दाम; होंडा, जीप, यामाहा और बजाज की गाड़ियां हुईं सस्ती, जानिए कितनी मिलेगी छूट

30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई इस कंपनी की कार, नये जीएसटी में कार बायर्स की बल्ले-बल्ले!

TVS ने दोपहिया वाहनों की कीमतें घटाईं, GST कटौती के असर से जानिए कौन-कौन से मॉडल होंगे सस्ते

Kia Carens ₹48,000 सस्ती, Carnival पर ₹4.48 लाख की छूट, MG Motor की कीमतों में ₹3 लाख तक की कटौती, जानिए कौन सी गाड़ी कितनी हुई सस्ती

3.49 लाख रुपये तक सस्ती होंगी टोयोटा की गाड़ियां, जीएसटी में बदलाव का असर

Mahindra और Renault की कारें 1.56 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, GST कटौती का बड़ा असर

Hyundai और Tata Motors ने की कीमतों में बड़ी कटौती, ग्राहकों को मिलेगा GST में छूट का लाभ

Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?

45 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक सस्ती होंगी कारें, 22 सितंबर से बदल जाएगा कारों का प्राइस गेम

अब बाइक-कार खरीदना हुआ आसान, नवरात्रि से पहले घट गए दाम; होंडा, जीप, यामाहा और बजाज की गाड़ियां हुईं सस्ती, जानिए कितनी मिलेगी छूट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel