14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors की कंपनी JLR ने भारत में लॉन्च की Range Rover Sport SVR, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार

New Car Launch, Range Rover Sport SVR Price In India: Tata Motors के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने आधिकारिक तौर पर देश में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (Range Rover Sport SVR) परफॉर्मेंस एसयूवी का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है.

New Car Launch, Range Rover Sport SVR Price In India: Tata Motors के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने आधिकारिक तौर पर देश में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (Range Rover Sport SVR) परफॉर्मेंस एसयूवी का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है.

Jaguar Land Rover की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एसयूवी पांच लीटर सुपरचार्ज वी8 पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 423 किलोवाट की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है और 4.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 575 पीएस और 700 एनएम है. यह सबसे फास्ट और पावरफुल रेंज रोवर कार है, जिसकी टॉप स्पीड 283 किलोमीटर/घंटे है.

Also Read: 2021 Range Rover Velar: JLR लेकर आयी सबसे एडवांस्ड SUV, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Range Rover Sport SVR में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पहले से अच्छे चेसिस, रीट्यून्ड डैम्पिंग हार्डवेयर और परफॉरमेंस ब्रेक्स दिये गए हैं. इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑप्शनल रियर 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम और एसवीआर परफॉरमेंस सीटें दी गई हैं. भारत में इसका मुकाबला पोर्श केयेन, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम और ऑडी आरएसक्यू8 से है.

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, रेंज रोवर एसवीआर सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश डिजाइन और इंजीनियरिंग के बदौलत एसयूवी में प्रदर्शन और लक्जरी को फिर से परिभाषित करता है. मुझे यकीन है कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी के उत्साही प्रशंसक इस नवीनतम पेशकश को पसंद करेंगे. कंपनी ने बताया कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक का सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली लैंड रोवर है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Audi की पहली इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें