भारत में 4G नेटवर्क बाजार को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. खबर यह है कि रिलायंस कंपनी 999 रुपये में 4G फोन लांच करेगी. 31 मार्च तक यह मार्केट में लांच हो सकती है. कंपनी ग्रामीण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने और एयरटेल को प्रतिस्पर्धा में मात देने के लिए लो कोस्ट फोन ला रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे.
फिर भी एक अनुमान के मुताबिक इस फोन में रियर और फ्रंट कैमरा की सुविधा दी जायेगी. जियो चैट , लाइव टीवी, वॉयस ऑन डिमांड जैसे कई ऐप भी इस फोन में इनबिल्ट रह सकते हैं. बाजार विश्लेषकों की माने तो 999 रुपये का स्मार्टफोन उपलब्ध होने से स्मार्टफोन बाजार को झटका लग सकता है. हालांकि लोग अब भी क्वालिटी को ज्यादा अहमियत देते हैं.