गैजेट डेस्क Intex ने किफायती दर पर शानदार स्मार्टफोन पेश किया है. Aqua Air II के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोनन की कीमत 4690 रुपये है. ग्रे कलर में लांच हुए इस स्मार्टफोन का डिस्पले 5 इंच है. एंड्रायड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम में चलने वाले इस फोन में कई ऐसी खासियत है जो गैजेट […]
गैजेट डेस्क
Intex ने किफायती दर पर शानदार स्मार्टफोन पेश किया है. Aqua Air II के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोनन की कीमत 4690 रुपये है. ग्रे कलर में लांच हुए इस स्मार्टफोन का डिस्पले 5 इंच है. एंड्रायड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम में चलने वाले इस फोन में कई ऐसी खासियत है जो गैजेट प्रेमियों को लुभायेगी.
अन्य फीचर्स
एक जीबी रैम के साथ इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है. माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से इसकी मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. रियर कैमरा 2 MP का दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 0.3 MP का है. कंपनी के वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक इसकी बैटरी 6 घंटे तक चल सकती है.