23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पसीने से भी चार्ज किया जा सकेगा मोबाइल

यूनिविर्सटी ऑफ कैलिफोर्निया में कार्यरत वेन्झाओ जिया ने एक बैटरी जैसी चिप तैयार की है, जो शरीर के पसीने से चार्ज होती है. इसे बायो बैटरी नाम दिया गया है.यह फिलहाल पहले स्टेज पर है, पर इसके उन्नत संस्करण से स्मार्टफोन सहित हार्ट मॉनिटर, डिजिटल घड़ियों आदि को चार्ज किया जा सकता है. खास बात […]

यूनिविर्सटी ऑफ कैलिफोर्निया में कार्यरत वेन्झाओ जिया ने एक बैटरी जैसी चिप तैयार की है, जो शरीर के पसीने से चार्ज होती है. इसे बायो बैटरी नाम दिया गया है.यह फिलहाल पहले स्टेज पर है, पर इसके उन्नत संस्करण से स्मार्टफोन सहित हार्ट मॉनिटर, डिजिटल घड़ियों आदि को चार्ज किया जा सकता है. खास बात यह है कि इसे चार्ज करने का काम यूजर एक्सरसाइज करते समय या कोई मेहनतवाला काम करते हुए कर सकते हैं.

यह शरीर की त्वचा के एक स्क्वायर मीटर हिस्से से 70 माइक्रोवॉट बिजली पैदा करने में सक्षम है. चिप को त्वचा पर लगाने से कोई खतरा नहीं है. पसीने से चार्ज होनेवाली बैटरी बनाने के लिए एक कंपनी से करार भी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें