23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Builder पर जरूरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर बनाना हुआ आसान

नयी दिल्ली : स्टार्टअप फर्म इंजीनियर डॉट एआई ने एक नया मंच ‘बिल्डर’ भारत में शुरू किया है, जिसका इस्तेमाल कर आम लोग भी अपनी जरूरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर बना सकते हैं. कंपनी ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) का उपयोग कर ऐसी प्रणाली विकसित की है, जहां कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से […]

नयी दिल्ली : स्टार्टअप फर्म इंजीनियर डॉट एआई ने एक नया मंच ‘बिल्डर’ भारत में शुरू किया है, जिसका इस्तेमाल कर आम लोग भी अपनी जरूरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर बना सकते हैं. कंपनी ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) का उपयोग कर ऐसी प्रणाली विकसित की है, जहां कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से अपना सॉफ्टवेयर बना सकता है. कंपनी ने इसके लिए ‘बिल्डर’ को पेश किया है, जिसमें एआई और मानवीय मदद से जरूरत के हिसाब का डिजिटल उत्पाद विकसित किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर हुआ चयन मिला 24 लाख का पैकेज

कंपनी की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बिल्डर को दुनियाभर के अच्छे डिजाइनर और डेवलपरों की मदद से बनाया गया है, जिसे एआई के साथ मिलाकर असेंबली लाइन की तर्ज पर डिजिटल उत्पाद बनाने की सुविधा दी गयी है. इसके लिए सबसे आवश्यक एक विचार है. इसके बाद ग्राहक अपनी पसंद से किसी फीचर को चुन सकता है या खुद से जोड़ सकता है.

इसके बाद एक ‘बिल्ड कार्ड’ बनता है, जो ग्राहक की जरूरत वाले सॉफ्टवेयर की अधिकतम कीमत और उसकी संभावित आपूर्ति तिथि बता देता है. इसके बाद बिल्डर एआई की मदद से पहले से उपलब्ध सॉफ्टवेयर बनाने वाले कोड को चुनकर ग्राहक की पसंद के हिसाब से डालकर सॉफ्टवेयर तैयार कर देता है. इसके लिए दुनियाभर में मौजूद डिजाइनरों की टीम (क्राउड सोर्सड) मानवीय सहायता उपलब्ध कराती है. ग्राहक को इसके बाद सॉफ्टवेयर भेज दिया जाता है. ग्राहक बिल्डर के मंच पर ही इसकी होस्टिंग और उत्पाद में उन्नयन को करवा सकता है.

कंपनी के सह-संस्थापक और और प्रमुख सचिन देव दुग्गल ने कहा कि बिल्डर सॉफ्टवेयर तैयार करने की प्रक्रिया की पुनर्रचना करता है. इससे हर किसी को अपने विचार के मुताबिक, उससे जुड़ा एप हासिल करने में मदद मिलती है. हमारी कोशिश सॉफ्टवेयर कोडिंग की वास्तविक जानकारी नहीं रखने वाले लोगों के सपने तैयार करने में उनकी मदद करना है.

दुग्गल ने कहा कि वह कोड डिजाइनिंग के रहस्यों को मिटाकर सृजनकर्ताओं को पारदर्शिता और नियंत्रण देकर पारंपरिक सॉफ्टवेयर विकास के ढांचे को तोड़ रहे हैं. एआई के जरिये वह उत्पाद का मूल्य निर्धारित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि दुग्गल ने सौरभ धूत के साथ मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें