17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

निर्माल्य मुखर्जी

वरिष्ठ पत्रकार

Browse Articles By the Author

बंगाल में पंचायत चुनाव और हिंसा का रिश्ता

पश्चिम बंगाल में यह एक रणनीति-सी बन गयी है कि जब हिंसा होती है, तो नेता बस बयान भर देते हैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं को मनमानी करने देते हैं. इसके पहले भी, जब वाम दलों के राज में चुनाव होते थे, तब भी हिंसा होती थी और नेता मुंह बंद रखा करते थे.
ऐप पर पढें