पटना: जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति ही व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, रुचि आदि तय करती है. इसी के अनुरूप शिक्षा व व्यवसाय प्राप्त होते हैं. सूर्य को ग्रहधिराज कहा गया है, इसलिए इसे राज कृपा कारक ग्रह के रूप में भी जाना जाता है.
उच्च या राजनीतिक क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय सूर्य की कृपा से ही मिलती है. बलवान सूर्य राज्याधिकारी बनाता है. ये बातें आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में कहीं.
पाठकों के सवाल
क्या बहन की कुंडली में मांगलिक दोष है? अमित कुमार, गोपालगंज
कुंडली में मांगलिक दोष है. बहन की शादी मांगलिक लड़के से ही करें. कुंभ विवाह के जरिये मांगलिक दोषों के प्रभाव को कम किया जा सकता है. लेकिन, कुप्रभावों से बचा नहीं जा सकता. शादी से पूर्व कुंडली मिलान जरूर करें.
नौकरी किस क्षेत्र में और कब लगेगी? कौशल किशोर झा, मोतिहारी
धनु लग्न की कुंडली और धनु राशि है. चंद्रमा की अंतरदशा व राहु की महादशा चल रही है, जिससे नौकरी संबंधी परेशानी बनी हुई हैं. बेहतरी के लिए गंगा जल व गाय का दूध मिले जल से स्न्नान करें. साथ ही शंकर जी की पूजा करें. मसालेदार पदार्थो से परहेज करें.
व्यापार में सफलता कब तक मिलेगी? अमित कुमार, मोतिहारी
मकर राशि है. कुंभ लग्न की कुंडली है. गुरु की महादशा व शनि की अंतरदशा चल रही है. शुद्ध पेय पदार्थ का सेवन करें. बृहस्पति अशुभ हैं. उन्हें ठीक करने के लिए शंकर जी की पूजा करें.
नौकरी में पदोन्नति कब तक होगी? आशीष, पटना
कन्या राशि है. तुला लग्न है. शनि की महादशा व अंतरदशा चल रही है. बजंरग बलि व माता रानी की पूजा करें. मई, 2014 के बाद प्रयास करें.
मां का स्वास्थ्य कैसा रहेगा? मीनू पांडेय, मोतिहारी
चंद्रमा की महादशा चल रही हैं. समय ठीक नहीं चल रहा है. चंद्रमा का उपचार कर समय को बेहतर बनाएं. शंकर जी की पूजा करें. अनावश्यक चिंता न करें. महामृत्युजंय जाप लाभकारी होगा.
शादी कब तक होगी? भावना, सीतामढ़ी
सितंबर के बाद शादी का योग है. जून, 2016 तक शादी के पूर्ण योग हैं. इसके लिए मां कात्यायनी की पूजा करें.