बोकारो: बोकारो समाहरणालय में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बैठक की. कहा : मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. मतदाताओं को मतदान सूची में आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक ही सप्ताह बच गया है.
सभी बीएलओ अपने काम में तेजी लाये. हर कॉलेज में मॉनीटरिंग की जरूरत है. फार्म-6 उपलब्ध कारया जा चुका है. जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो गयी है, उनसे फॉर्म भरवाया जाये. आंगनबाड़ी, सीडीपीओ सभी को भी फार्म-6 दिया गया है. विशेष तौर पर उन बूथों पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, जहां महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है.
कार्य में जिस बीएलओ की रिपोर्ट अच्छी आयेगी उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा और जिनके खिलाफ शिकायत मिलेगी उन्हें दंडित किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम चास, उपनिर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला उप समाहर्ता शशिभूषण मेहरा, डीएसओ राजेश कुमार राय आदि मौजूद थे.