23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे काम का इनाम, नहीं तो दंड : डीसी

बोकारो: बोकारो समाहरणालय में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बैठक की. कहा : मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. मतदाताओं को मतदान सूची में आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक ही सप्ताह बच गया है. सभी बीएलओ अपने काम में तेजी लाये. हर कॉलेज में मॉनीटरिंग […]

बोकारो: बोकारो समाहरणालय में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बैठक की. कहा : मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. मतदाताओं को मतदान सूची में आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक ही सप्ताह बच गया है.

सभी बीएलओ अपने काम में तेजी लाये. हर कॉलेज में मॉनीटरिंग की जरूरत है. फार्म-6 उपलब्ध कारया जा चुका है. जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो गयी है, उनसे फॉर्म भरवाया जाये. आंगनबाड़ी, सीडीपीओ सभी को भी फार्म-6 दिया गया है. विशेष तौर पर उन बूथों पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, जहां महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है.

कार्य में जिस बीएलओ की रिपोर्ट अच्छी आयेगी उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा और जिनके खिलाफ शिकायत मिलेगी उन्हें दंडित किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम चास, उपनिर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला उप समाहर्ता शशिभूषण मेहरा, डीएसओ राजेश कुमार राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें