मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में 14 जुलाई को दीक्षांत समारोह होगा. इसमें गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा को डीलिट की मानद उपाधि दी जायेगी. डॉ सिन्हा की सहमति के बाद बिहार के राज्यपाल डॉ केशरीनाथ त्रिपाठी ने इसकी सहमति दे दी है.
इस संबंध में राजभवन ने विवि को पत्र के माध्यम से सूचना दी है. पत्र मिलने के बाद विवि में समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है.
कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि जल्द ही कमेटी की बैठक बुलाकर समारोह के प्रारू प को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके बाद ही विवि की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी. नियमों के तहत दीक्षांत समारोह की तिथि से तीस दिन पूर्व इसकी अधिसूचना जारी करना अनिवार्य है.
इससे पूर्व दीक्षांत समारोह के लिए मार्च का महीना तय किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे टाल दिया गया. इसका लाभ वर्ष 2014 में स्नातक व पीजी के टॉपरों को मिलने की उम्मीद है.
फिलहाल पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं परीक्षा विभाग की मानें तो 30 मई तक पार्ट थर्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. मार्च में संभावित दीक्षांत समारोह के लिए पूर्व में परीक्षा विभाग ने सिर्फ पीएचडी धारकों की ही सूची तैयार की थी.