नयी दिल्ली : बाल अभिनेत्री के तौर पर मशहूर रही श्वेता बासु प्रसाद ने मीडिया पर वेश्यावृति मामले में गलत तरीके से उनका नाम घसीटने का आरोप लगाया है. वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद श्वेता को 59 दिनों के लिए सुधार गृह में भेज दिया गया था. श्वेता पर भी इस रैकेट में शामिल होने का आरोप था.
BREAKING NEWS
श्वेता बासु ने मीडिया को लिखा खुला पत्र
नयी दिल्ली : बाल अभिनेत्री के तौर पर मशहूर रही श्वेता बासु प्रसाद ने मीडिया पर वेश्यावृति मामले में गलत तरीके से उनका नाम घसीटने का आरोप लगाया है. वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद श्वेता को 59 दिनों के लिए सुधार गृह में भेज दिया गया था. श्वेता पर भी इस रैकेट में […]
पांच दिसंबर को हैदराबाद के नामपल्ली की मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत ने इस मामले में श्वेता को ‘क्लीन चिट’ दी. अदालत ने श्वेता के खिलाफ लगे आरोपों को वापस ले लिया और निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ दिए गए आदेश पर रोक लगा दी.
अपने ट्विटर अकाउंट पर डाले गए एक खुले खत में 23 साल की श्वेता ने कहा कि प्रेस में जिस तरीके से मामले को पेश किया गया, उससे वह बहुत दुखी हैं. श्वेता ‘मकडी’ फिल्म से काफी मशहूर हुई थीं. उन्होंने खत में लिखा कि वह इस पूरे मामले को भूलकर जिंदगी में आगे बढना चाहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement