– 42 जूनियर रेजिडेंटों के लिए केवल एमबीबीएस अभ्यर्थी ही चयनित- एसकेएमसीएच में बहाली के लिए अगस्त में लिया गया था साक्षात्कारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच को इस हफ्ते नये 42 जूनियर रेजिडेंट (डॉक्टर) मिल जाने की उम्मीद है. सरकार के निर्देश पर इनकी चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसमें पीजी (एमडी) डिग्रीधारी अभ्यर्थी नौकरी का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. सरकार के निर्देश पर चयन समिति ने केवल एमबीबीएस डिग्रीधारी उम्मीदवारों का ही चयन किया है. पीजी डिग्रीधारी व सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल चिकित्सक अभ्यर्थियों की छंटनी कर दी गयी है. इससे उनमें निराशा है. मालूम हो कि एमसीआइ के मानक के मुताबिक एसकेएमसीएच के 25 विभागों में कुल 741 अतिरिक्त सृजित पदों पर बहाली होनी है. इसमें प्राध्यापक के 28, सह् प्राध्यापक के 86, सहायक प्राध्यापक के 174, सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के 239 तथा जूनियर रेजिडेंट के 214 पद सृजित हैं. बीते अगस्त महीने में संविदा के आधार पर जूनियर रेजिडेंट की बहाली के लिए साक्षात्कार लिये गये थे. साक्षात्कार में 95 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें एमडी, एमबीबीएस और सरकारी अस्पतालों में नियुक्त चिकित्सकों ने भी भाग लिया. मात्र 95 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया था. प्रथम चरण में कुल सृजित पदों के बीस फीसद सीटों पर ही बहाली करनी है. वर्जन सरकार के निर्देश पर केवल एमबीबीएस अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया है. फिलहाल जूनियर रेजिडेंट के 42 पदों पर ही चयन किया गया है. एक सप्ताह के अंदर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दी जायेगी. डॉ डीके सिन्हा, प्राचार्य, एसके मेडिकल कॉलेज
BREAKING NEWS
एसकेएमसीएच में एमडी अभ्यर्थियों का नहीं हुआ चयन
– 42 जूनियर रेजिडेंटों के लिए केवल एमबीबीएस अभ्यर्थी ही चयनित- एसकेएमसीएच में बहाली के लिए अगस्त में लिया गया था साक्षात्कारसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच को इस हफ्ते नये 42 जूनियर रेजिडेंट (डॉक्टर) मिल जाने की उम्मीद है. सरकार के निर्देश पर इनकी चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसमें पीजी (एमडी) डिग्रीधारी अभ्यर्थी नौकरी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement