37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना-रांची जनशताब्दी में सफर अब आरामदायक

पटना : जनशताब्दी से हावड़ा व रांची जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने फैसला किया है कि हावड़ा व रांची जाने वाली जनशताब्दी एलएचबी (लिंक हफमैन बुश) रैक से चलेगी. इससे ट्रेन आकर्षक व सफर आरामदेह हो जायेगी. हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी में यह बदलाव सोमवार से […]

पटना : जनशताब्दी से हावड़ा व रांची जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने फैसला किया है कि हावड़ा व रांची जाने वाली जनशताब्दी एलएचबी (लिंक हफमैन बुश) रैक से चलेगी. इससे ट्रेन आकर्षक व सफर आरामदेह हो जायेगी. हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी में यह बदलाव सोमवार से हो गया.

जबकि, रांची जाने वाली जनशताब्दी में इसे मंगलवार से लागू किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया कि दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस के आइसीएफ (इंट्रीगल कोच फैक्ट्री) रैक बदल कर एलएचबी (लिंक हफमैन बुश) रैक किये गये है. एलएचबी डिब्बे में सीटें चौड़ी व पैर रखने को जगह मिलेगी.
एलएचबी रैक में बढ़ गयीं 62 सीटें
दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस में नन एसी चेयर कार के 13 डिब्बे लगे हैं, जिसे एलएचबी रैक में तीन डिब्बा बढ़ा कर 16 डिब्बा किया गया है. इससे 62 सीटों की संख्या बढ़ जायेगी. सीटों की संख्या बढ़ने पर अधिक यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, एसी चेयर कार में पूर्व की तरह तीन ही डिब्बे होंगे. लेकिन, 15 सीटों की संख्या बढ़ जायेगी. वर्तमान कोच में 73 सीटें होती हैं, जबकि नये कोच में 78 सीटें होंगी.
सुरक्षित व आरामदायक होगा सफर : एलएचबी रैक में सस्पेंशन लगा होता है, जिससे झटका काफी कम महसूस होता है. वहीं, दुर्घटना होने पर एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर नहीं चढ़ता है और न ही डिब्बा पलटता है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में एलएचबी रैक लगाने के बाद यात्री सुरक्षित व आरामदायक सफर तय करेंगे. हालांकि, अभी चेयर कार के दो रैक आये हैं, जिससे हावड़ा व रांची जनशताब्दी में एक-एक रैक लगाया गया है. इससे दोनों जनशताब्दी एक दिन नये व एक दिन पुराने रैक से चलेगी.
अब 15955/56 नंबर से चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल
पटना जंक्शन होकर डिब्रूगढ़ व दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14055/14056 ब्रह्मपुत्र मेल का नंबर बदला गया है. नया ट्रेन नंबर लागू भी कर दिया गया है. इससे सोमवार को डिब्रूगढ़ व दिल्ली से खुलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 15955/15956 से चलना शुरू दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें