28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब शर्लिन चोपड़ा ने खोला राज, बॉलीवुड पार्टी में ऐसे ऑफर किया जाता है ड्रग्स

Sherlyn Chopra opens up on Bollywood drug parties : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से लगातार परदा उठता जा रहा है. अब एक्टर और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने सनसनीखेज दावा किया है. शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग पार्टी होती है. पार्टी में स्टार्स ड्रग्स का जमकर यूज करते हैं. पार्टी में बुलाकर ड्रग ऑफर किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शर्लिन चोपड़ा ने हैरान करने वाला दावा किया है.

Sherlyn Chopra opens up on Bollywood drug parties : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से लगातार परदा उठता जा रहा है. अब एक्टर और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने सनसनीखेज दावा किया है. शर्लिन चोपड़ा के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग पार्टी होती है. पार्टी में स्टार्स ड्रग्स का जमकर यूज करते हैं. पार्टी में बुलाकर ड्रग ऑफर किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शर्लिन चोपड़ा ने हैरान करने वाला दावा किया है.

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”मैं चेन स्मोकर थीं, लेकिन अक्टूबर 2017 में मैंने स्मोकिंग (धूम्रपान) छोड़ दी. ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है. शर्लिन का यह भी कहना है कि इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं. शर्लिन के दावे की हकीकत क्या है इस पर अभी तक परदा नहीं उठ सका है. वहीं, सोशल मीडिया पर शर्लिन की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/CE6a4EMhj0e/

इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि शुरुआती दिनों में उन्‍हें कई फिल्‍म निर्माताओं द्वारा डिनर पर बुलाया जाता था और वह उनकी इस बात का मतलब नहीं समझ पाई थी. डिनर का क्या मतलब है? इस बारे में बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा,“ मुझे उस समय यह समझ में नहीं आया कि उनके डिनर का मतलब कुछ और ही है. उनके लिए डिनर का मतलब है समझौता. इसलिए जब मेरे साथ चार से पांच बार ऐसा हुआ, तब मुझे एहसास हुआ कि रात के खाने का क्या मतलब है. रात के खाने का मतलब है ‘मेरे पास आओ”

Also Read: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने लिया सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम!

शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि जब उन्‍हें इसके बारे में पता चला तो उन्‍हें इंकार करना शुरू कर दिया. उन्‍हें लगातार संपर्क किया जा रहा था. इसके बाद मैंने फैसला किया कि- मुझे डिनर ही नहीं करना’. मुझे पता चला कि यह उनका कोडवर्ड है. इसके बाद जिसने भी मुझे डिनर के लिए अप्रोच किया तो मैंने कहना शुरू किया- मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डाइट चल रहा है. आप ब्रेकफास्‍ट पर बुलाओ, लंच पर बुलाओ. दोबारा उन लोगों ने संपर्क नहीं किया.’

पिछले दिनों उन्‍होंने फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा पर संगीन आरोप लगाये थे. एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को लेकर भी खुलकर बात की थीं. अभिनेत्री ने बताया था कि रामगोपाल वर्मा ने उन्‍हें एडल्‍ट फिल्‍म में काम करने का ऑफर दिया था और अश्‍लील मैसेज भी भेजे थे. शर्लिन चोपड़ा ने रामगोपाल वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बाहर से आनेवाले एक्‍ट्रर्स के साथ भेदभाव कर शोषण किया जाता है.

Also Read: VIDEO : कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ ने किया पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें