30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विदाई संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल की गिनायीं उपलब्धियां, कहा- कैपिटल हिल दंगे अमेरिकी मूल्यों का हनन

America, President, Donald trump : वाशिंगटन : अमेरिका के नये राष्ट्रपति के रूप में आज जो बाइडेन शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदाई संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कैपिटल हिल के दंगों की निंदा भी की.

वाशिंगटन : अमेरिका के नये राष्ट्रपति के रूप में आज जो बाइडेन शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदाई संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए कैपिटल हिल के दंगों की निंदा भी की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 मिनट के रिकॉर्ड किये गये वीडियो में व्हाइट हाउस प्रशासन को शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही घोषणा की कि वह जो बाइडेन के शपथ में शामिल नहीं होंगे.

मालूम हो कि अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति और अन्य पूर्व राष्ट्रपतियों के लिए एक नये राष्ट्रपति के पीछे बैठने की प्रथा है, जो सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि कैपिटल हिल दंगों पर उन्होंने कहा कि अमेरिका सभ्य, विश्वसनीय और शांतिप्रिय लोगों का देश है. साथ ही हिंसा का जिक्र करते हुए अमेरिकी मूल्यों का हनन बताया.

डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल पर गर्व करते हुए कहा कि हमने जो हासिल किया है, वह जारी रहे. साथ ही उन्होंने साल 2016 में राष्ट्रपति चुनने के लिए समर्थकों को धन्यवाद भी दिया.

उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ट्रंप ने मध्य पूर्व में सहमति से अब्राहम शांति समझौते, चीन पर व्यापार कर लगाने, अमेरिका को दुनिया का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण करने और विदेशों में अमेरिकी नेतृत्व पर चर्चा की.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे दशकों में ऐसा पहला अमेरिकी राष्ट्रपति होने पर गर्व है, जिसने कोई नया युद्ध शुरू नहीं किया है. मालूम हो कि पिछले साल हुए चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति रिपब्लिकन के हाथ से सत्ता निकल गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ में चली गयी है.

अब डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें