37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत को क्रिप्टो कंपनी एथेरम के संस्थापक ने कोरोना से जंग के लिए दिया एक बिलियन डॉलर का दान

यह उनकी खुद की करेंसी है क्वाइन दान (Donated) दिया है. 27 वर्षीय विटालिक द्वारा किए गए इस दान को मीम डिजिटल करेंसी के रूप में दिया गया है, जिसे शीबा इनु क्वाइन (Shiba Inu coin) कहा जाता है. इस क्वाइन का नाम एक कुत्ते की नस्ल पर रखा गया है. विटालिक ने इसके अलावा एथेरम के रूप में दान दिया है, जो उनकी खुद की क्रिप्टो करेंसी है.

भारत को कोरोना सक्रमण से लड़ने के लिए एक बिलियन डॉलर की राशि दी गयी है. यह किसी देश ने नहीं बल्कि 27 वर्षिय लड़के ने दी है. यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि क्रिप्टो कंपनी एथेरम (Ethereum) के फाउंडर विटालिक ब्यूटिरिन हैं जिन्होंने इतनी बड़ी राशि भारत को दान की है. उन्होंने यह पैसा क्रिप्टो करेंसी के रूप में ही दी है .

यह उनकी खुद की करेंसी है क्वाइन दान (Donated) दिया है. 27 वर्षीय विटालिक द्वारा किए गए इस दान को मीम डिजिटल करेंसी के रूप में दिया गया है, जिसे शीबा इनु क्वाइन (Shiba Inu coin) कहा जाता है. इस क्वाइन का नाम एक कुत्ते की नस्ल पर रखा गया है. विटालिक ने इसके अलावा एथेरम के रूप में दान दिया है, जो उनकी खुद की क्रिप्टो करेंसी है.

Also Read: कोरोना के नये B.1.617 स्ट्रैन को भारत के नाम से नहीं बुलाया जाना चाहिए, केंद्र सरकार ने जतायी कड़ी आपत्ति

भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट ना के बराबर देखी जा रही है हर दिन तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमितों को बिस्तर मिलने में परेशानी हो रही है तो कहीं इलाज और सुविधाएं के अभाव में लोगों के मौत की खबर अब आम हो गयी है. खबर है कि भारत कोरोनाविटालिक ब्यूटिरिन ने करीब 500 ETH (एथेरम) और और 50 ट्रिलियन SHIB (शीबा इनु) क्वाइन को ‘कोविड-क्रिप्टो रिलीफ फंड’ में दान दिया है.

इनके द्वारा दी गयी करेंसी की कीमत 1.14 बिलियन डॉलर से अधिक बतायी जा रही है. ‘कोविड-क्रिप्टो रिलीफ फंड’ की स्थापना भारतीय टेक आंत्रप्रेंयोर संदीप नेलवाल ने की थी. इसी के जरिये वह क्रिप्टो करेंसी से भी फंड जमा कर रहे थे. इस दान की वजह से SHIB की कीमतों में पिछले 24 घंटे में 35 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है.

संदीप नेलवाल को जब देश की मदद के लिए यह राशि मिली तो उन्होंने विटालिक को इस दान के लिए शुक्रिया करेत हुए लिखा है कि ‘शुक्रिया विटालिक ब्यूटिरिन. हमने एथेरम और विटालिक ब्यूटिरिन से समुदाय का महत्व सीखा है. उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करने और SHIB होल्डर्स का विशेष ध्यान रखने का भरोसा दिया है.

Also Read: दुनिया के इन देशों में फिर नहीं मनेगा ईद का जश्न, कोरोना ने दूसरे साल भी छिनी खुशियां

भारत को इतने बड़े पैमाने पर दान मिला है लेकिन भारत में अबतक क्रिप्टोकरेंसी को इजाजत नहीं दी गयी है. अगर अबतक मिले सहयोग को जोड़कर देखें तो भारत को अबतक 10 अलग-अलग क्रिप्टो करेंसी के जरिए मिले दान की कुल राशि छह मिलियन डॉलर से ज्यादा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें