30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: मधेपुरा में वार्ड सदस्य के घर में भोज खाते ही बिगड़ी 20 लोगों की तबीयत, मजदूर की मौत

मधेपुरा में एक पंचायत के वार्ड सदस्य के घर में आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल हुए 20 लोग बीमार हो गये. दही-चूडा खाने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी जबकि एक की मौत हो गयी.

Bihar News: मधेपुरा के थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी खाड़ पंचायत के वार्ड सदस्य सरिता देवी के घर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद कीर्तन मंडली के लिए भोज की व्यवस्था की गयी थी. भोजन खाने के बाद 20 लोग बीमार पड़ गये. बीमार व्यक्ति में से 50 वर्षीय बद्री शर्मा की मौत इलाज के दौरान जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को हो गयी. शेष लोगों का उपचार अन्य किसी अस्पताल में चल रहा है

भोजन के बाद उल्टी दस्त शुरू

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि चूड़ा, दही व चावल दाल का भोज था. भोज खाने के बाद रात करीब 12:00 बजे से लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा था. वही 50 वर्षीय बद्री शर्मा का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

मृतक व बीमारों का नाम

बद्री शर्मा की मौत मंगलवार को हो गयी. बीमार व्यक्तियों में 40 वर्षीय विलट शर्मा, 14 वर्षीय विवेक कुमार, आठ वर्षीय विकेश कुमार, 18 वर्षीय ममता कुमारी, 10 वर्षीय गौतम कुमार, आठ वर्षीय पीयूष कुमार, 30 वर्षीय राजेश शर्मा, 60 वर्षीय खेलन शर्मा, पांच वर्षीय प्रिंस कुमार, 10 वर्षीय श्याम कुमार, सात वर्षीय गौतम कुमार, 45 वर्षीय जलेश्वरी शर्मा, छह वर्षीय आयुष कुमार, 45 वर्षीय छोटे लाल शर्मा, 50 वर्षीय उमेश पासवान, 55 वर्षीय राजकुमार शाह, 35 वर्षीय कपिलदेव शर्मा, आठ वर्षीय आर्यन कुमार, चार वर्षीय आदित्य कुमार, 10 वर्षीय अनु कुमारी शामिल है.

Also Read: अमित शाह की रैली मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सीमांचल में ही क्यों? बिहार से बंगाल तक पड़ सकता है बड़ा असर
चूड़ा और दही खाने वालों की ही बिगड़ी तबीयत

ग्रामीणों की माने तो जिन्होंने चावल दाल खाया था वह सभी ठीक थे, जो चूड़ा और दही खाया उन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गयी. कुछ का उपचार गांव में तो कुछ का निजी अस्पताल में करवाया गया. कई लोग अब भी किसी अन्य निजी अस्पताल में इलाजरत हैं

जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि मृतक बद्री शर्मा गरीब था. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि कई और लोग काफी बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें