29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं टूटे पोल

जमशेदपुर सर्किल में 48 पोल-तार टूट गये. मानगो 14 नंबर चेपा पुल के समीप एक होर्डिंग टूटकर भी बिजली तार पर गिर गयी. इससे मुहल्ले में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही.

जमशेदपुर में आंधी-पानी ने सोमवार को भारी तबाही मचायी. दोपहर में आये तेज हवा और बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरने से जान-माल के साथ भारी नुकसान हुआ. 200 से अधिक पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में वाहनों को क्षति पहुंचा. रोड जाम हो गया. बाद में गिरे पेड़ों को हटाने से स्थिति सामान्य हुई. कई घरों में छत के लिए उपयोग में लाये गये टीना हवा में उड़ गये. इस दौरान बिजली के खंभों के गिरने से कई इलाकों में ब्लैक आउट रहा.

जमशेदपुर सर्किल में 48 पोल-तार टूट गये. मानगो 14 नंबर चेपा पुल के समीप एक होर्डिंग टूटकर भी बिजली तार पर गिर गयी. इससे मुहल्ले में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही. जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश के कारण बिजली के आधारभूत संरचना को काफी नुकसान हुआ है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी बिजली के पोल-तार टूटे है. सभी जगहों पर मरम्मत कार्य जारी है. एक एक करके इलाके में बिजली बहाल की जा रही है.

यहां-यहां गिरे पेड़

  • शीतला मंदिर के पास पेड़ गिरा, जिससे एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी.

  • एसएसपी ऑफिस के पास पेड़ गिरने से बुलेट को नुकसान पहुंचा.

  • डीटीओ ऑफिस के पास पेड़ गिरने से कार का शीशा टूट गया, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

  • सोनारी में भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के घर का छज्जा गिर गया, पड़ोसी को नुकसान हुआ.

  • कदमा-सोनारी लिंक रोड में पेड़ गिरने से जाम लग गया.

  • एसएसपी के आवास के पास पेड़ गिरा, आवागमन बाधित रहा

  • जुबिली पार्क के रास्ते में पेड़ गिरा, बाइक क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

  • बाग ए जमशेद व टिनप्लेट गोलचक्कर के पास पेड़ गिरा.

  • टिनप्लेट काली मंदिर के पास पेड़ गिरा, मार्ग बाधित हुआ.

  • न्यू बारीडीह- टिनप्लेट रोड में शालीग्राम स्वीट्स से आगे पेड़ गिरा

  • पोस्ट ऑफिस मैदान में मेन रोड में पेड़ गिरा

  • गोलमुरी संत जोसेफ चर्च के सामने पेड़ गिरा, बाइक क्षतिग्रस्त

  • एबीएम कॉलेज के सामने पेड़ गिरा, कई ठेला क्षतिग्रस्त

कहां कितने पोल-तार टूटे

  • बिरसानगर 02 पोल

  • जुगसलाई 01 पोल

  • छोटागोविंदपुर 01 पोल

  • मानगो शहरी क्षेत्र जाकिरनगर कुली रोड में 01

  • पटमदा 2 पोल

  • जाकिरनगर 3 नंबर शाल बगान में 01

  • चाकुलिया 12 पोल

  • घाटशिला में 9 पोल.

  • धालभूमगढ़ में 9 पोल

  • जादूगोड़ा 7 पोल.

  • आदित्यपुर 2 पोल

Also Read: झारखंड में इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत, ठनका के साथ बारिश की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें