36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Common Man Issues: खरसावां के बरजुडीह में गहराया पेयजल संकट, डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर महिलाएं

खरासावां स्थित बरजुडीह गांव के ऊपरटोला में पेयजल संकट गहराने लगा है. लोग पानी के लिए काफी परेशान हैं. गांव की महिलाएं डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है. वहीं, अन्य ग्रामीण चुआं से अपनी प्यास बूझा रहे हैं. इस गांव की आबाद 300 है.

Common Man Issues: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां प्रखंड की बिटापुर पंचायत स्थित बरजुडीह गांव के ऊपरटोला में पेयजल संकट गहराने लगा है. पानी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को डेकची-बाल्टी के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट विकराल रूप लेते जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पेयजल संकट दूर करने की मांग की है.

Undefined
Common man issues: खरसावां के बरजुडीह में गहराया पेयजल संकट, डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर महिलाएं 2

तीनों चापाकल खराब, दो सरकारी कुएं सूखे

प्रखंड मुख्यालय से आठ किमी दूर बरजुडीह ऊपरटोला के लोग पीने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. गांव में लगे तीनों चापाकल खराब हैं. सोलर संचालित जलमीनार ढह गया है. दो सरकारी व एक निजी कुआं भी सूख गये हैं. गांव में 60 परिवार रहते हैं. इस वर्ष नल-जल योजना के तहत गांव में जलमीनार लगी थी. योजना स्थल के पास बोरिंग भी की गयी है. लेकिन ढंग से बोरिंग नहीं होने से पानी नहीं मिल रहा है. नल-जल योजना से सप्ताह में दो-तीन दिन ही पानी मिल पाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. सप्ताह में दो-तीन दिन ही आधा घंटे के लिए पानी मिल पाता है.

डेढ़ किमी दूर कोंदाडीह नाला के चुआं लाते हैं पानी

बरजुडीह ऊपरटोला के ग्रामीणों ने बताया कि कोंदाडीह स्थित नाला किनारे बने पुराने चुआं से प्यास बुझती है. इसके लिए ग्रामीणों को डेढ़ किमी दूर कोंदाडीह गांव जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने गांव में नल जल योजना को बेहतर ढंग से संचालित कर घरेलू जलापूर्ति करने की मांग की है. लोगों को नहाने, कपड़ा धोने व मवेशियों को पानी पिलाने में भी परेशानी होती है.

Also Read: आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड : फोरेंसिक जांच के लिए रांची से 3 सदस्यीय टीम पहुंची बोरियो, आरोपी पति गया जेल

इन ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करने वालों में विजय हेंब्रम, गारी मुंडा, ढोलखा मुंडा, साहू हेंब्रम, जागो हेंब्रम, कृष्णा हेंब्रम, गुज्जर हेंब्रम, पिंटू हेंब्रम, बोयरा हेंब्रम, मनोहर हेंब्रम, माडकी बांकिरा, गदा हेंब्रम, गोयला कुरली, सुकुरमनी हेंब्रम, संध्या कुरली शामिल हैं. ग्रामीणों ने डीप बोरिंग की जांच की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें