29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IATA ने कहा, 2019 के 85 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई भारत की हवाई यात्रा, चीन की हालत पस्त

वर्ष 2022 में भारत का घरेलू एएसके (उपलब्ध सीट किलोमीटर) एक साल पहले के मुकाबले करीब 30.1 फीसदी बढ़ गया. एशिया-प्रशांत के घरेलू बाजारों के लिए आपीके द्वारा मापे गए घरेलू ट्रैफिक में जापान में 2021 के मुकाबले 75.9 फीसदी वृद्धि हुई.

सिंगापुर : इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार, भारत की घरेलू हवाई यात्रा में काफी सुधार हुआ है और यह वर्ष 2022 में कोरोना महामारी के पूर्व 2019 के स्तर 85.7 फीसदी को छू गई थी. आईएटीए ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की हवाई यात्रा में सुधार दिसंबर 2022 में भी जारी रहा और इसमें 2021 के तुलना में पूरे साल बेहतरीन बढ़ोतरी दर्ज की गई.

यात्रा के साथ राजस्व में भी बढ़ोतरी

आईएटीए ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के नए प्रकोपों के समाप्त होने के साथ ही विमानन कंपनियों ने घरेलू हवाई यात्राओं के साथ-साथ राजस्व में भी काफी सुधार किया है. उसने कहा कि भारत का घरेलू आरपीके (राजस्व यात्री किलोमीटर) 2021 की तुलना में पिछले साल 2022 में करीब 48.8 फीसदी बढ़ा. सबसे बड़ी बात यह है कि दिसंबर 2022 में हवाई यात्रा करीब दिसंबर 2019 के बराबर देखी गई, जो कोरोना महामारी से पहले के 3.6 फीसदी कम थी.

जापान के घरेलू ट्रैफिक में 75.9 फीसदी वृद्धि

उसने कहा कि वर्ष 2022 में भारत का घरेलू एएसके (उपलब्ध सीट किलोमीटर) एक साल पहले के मुकाबले करीब 30.1 फीसदी बढ़ गया. एशिया-प्रशांत के घरेलू बाजारों के लिए आपीके द्वारा मापे गए घरेलू ट्रैफिक में जापान में 2021 के मुकाबले 75.9 फीसदी वृद्धि हुई, जो 2019 के स्तर का करीब 47.1 फीसदी के बराबर था. दिसंबर 2019 के मुकाबले घरेलू बाजार के लिए दिसंबर का आरपीके 8.7 फीसदी था.

कोरोना की मार अब झेल रहा चीन

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में चीन कोरोना प्रतिबंधों की मार झेल रहा है. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मध्य साम्राज्य की घरेलू हवाई यात्रा विमानन बाजार का 6.5 फीसदी है. वहीं आरपीके और एएसके 2021 की तुलना में क्रमश: 39.8 और 35.2 फीसदी गिर गया.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान में भी बढ़ोतरी दर्ज

इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर साल 2022 में कुल यात्री ट्रैफिक (घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय) एक साल पहले की तुलना में 64.4 फीसदी बढ़ गया. इसमें महामारी से पूर्व 2019 के स्तर के 68.5 फीसदी पर पूरे साल वर्ष वैश्विक यात्री ट्रैफिक था. दिसंबर 2022 में कुल ट्रैफिक 2021 के इसी महीने की तुलना में 39.7 फीसदी बढ़कर दिसंबर 2019 के स्तर 76.9 फीसदी पर पहुंच गया.

Also Read: SP MLA Irfan Solanki ने नाम बदलकर काटी फरारी, फर्जी आधार कार्ड से कर रहे हवाई यात्रा

2022 में अंतरराष्ट्रीय हवाई ट्रैफिक 2021 के मुकाबले 152.7 फीसदी बढ़कर 2019 के स्तर पर का 62.2 फीसदी हो गया है. दिसंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक दिसंबर 2021 की तुलना में 80.2 फीसदी बढ़ गया, जो दिसंबर 2019 में 75.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें