37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

15 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों का अनशन शुरू

कोडरमा बाजार. दिव्यांग संघर्ष संघ के बैनर तले जिले के दिव्यांगों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशन कर रहे कई दिव्यांगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में सभी दिव्यांगों को […]

कोडरमा बाजार. दिव्यांग संघर्ष संघ के बैनर तले जिले के दिव्यांगों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशन कर रहे कई दिव्यांगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में सभी दिव्यांगों को राशन कार्ड एवं मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाये, दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाये, दिव्यांगों को शीघ्र उपकरण दिया जाये, जिले में हो रहे चतुर्थवर्गीय बहाली में योग्यता के आधार पर दिव्यांगों को सीधी नियुक्ति की जाये, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था जिला स्तर पर की जाये, बीपीएल सूची में जोड़ने, पेंशन की राशि 600 से बढ़ा कर 1800 करने समेत 15 मांगे शामिल हैं. मौके पर अर्जुन कुमार रजक, योगेंद्र कुमार पंडित, अजय कुमार पंडित, ओम प्रकाश राम, कन्हैया राणा, सुबोध यादव, अजय यादव, सुबोध पांडेय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें