27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मां पहाड़ी पहुंचीं लोको कॉलोनी, शुरू हुई पूजा

जमशेदपुरः लोको कॉलोनी में बुधवार शाम पंडाल के विधिवत उद्घाटन तथा मां पहाड़ी के लोको कॉलोनी आगमन के साथ ही सात दिवसीय पहाड़ी पूजा की शुरुआत हो गयी. भाजपा नेता सह जिला पार्षद राजकुमार सिंह, टाटानगर रेलवे के वरीय विद्युत अभियंता अभिमन्यु सेठ, उनकी पत्नी अनामिका सेठ, परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार, तथा कल्याण भट्टाचार्य […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुरः लोको कॉलोनी में बुधवार शाम पंडाल के विधिवत उद्घाटन तथा मां पहाड़ी के लोको कॉलोनी आगमन के साथ ही सात दिवसीय पहाड़ी पूजा की शुरुआत हो गयी.

भाजपा नेता सह जिला पार्षद राजकुमार सिंह, टाटानगर रेलवे के वरीय विद्युत अभियंता अभिमन्यु सेठ, उनकी पत्नी अनामिका सेठ, परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार, तथा कल्याण भट्टाचार्य ने मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष बी केशव राव, महासचिव जी लक्ष्मण राव, कोषाध्यक्ष वी केशव रेड्डी, उपाध्यक्ष एम गोपाल राव, वाइस चेयरमैन वाइ नागेश्वर राव, सुदेश चौधरी व एल आनंद राव समेत कमेटी के लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे. राजकुमार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह पूजा वास्तव में लोको वासियों के लिए एक महापर्व बन चुका है, जिसका सभी लोग बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि मां पहाड़ी की ही कृपा है कि इस पूजा का रूप साल दर साल और भव्य होता जा रहा है. अभिमन्यु सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि पहाड़ी माता की कृपा से ही लोको कॉलोनी हर तरह की समस्या से बची रहती है. यहां के लोगों की मां पहाड़ी के प्रति आस्था अटूट और काबिलेतारीफ है. परसुडीह थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि पहाड़ी पूजा के कारण पूरी लोको कॉलोनी का माहौल भक्तिमय हो गया है. उन्होंने मां पहाड़ी के प्रति आस्था बनाये रखने की जरूरत बतायी.
पूजा पंडाल के उद्घाटन के पश्चात भक्तों की टोली बाजे-गाजे के साथ मां पहाड़ी को लाने के लिए गोलपहाड़ी के लिए रवाना हुई. वहा पहुंच कर पुजारी रवि पाढ़ी ने विशेष अनुष्ठानिक पूजा-अर्चना की जिसके पश्चात रात करीब 9:19 बजे मां पहाड़ी के माथे से मुख्य डलिया में कुछ फूल गिरे, जिसे लेकर भक्त वापस पंडाल पहुंचे.
रात लगभग 10:00 बजे मां पहाड़ी का लोको कॉलोनी में प्रवेश हुआ जिसके बाद भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए माता 11:30 बजे पंडाल में पहुंचीं, जहां पूजा-अर्चना के पश्चात उन्हें स्थापित किया गया.
आज नगर भ्रमण पर निकलेंगी मां
गुरुवार की संध्या सात बजे मां पहाड़ी नगर भ्रमण पर निकलेंगी.
इस क्रम में मां पहाड़ी के साथ उनकी सात बहनें भी नगर भ्रमण में शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel