इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के सदस्य पांच जून को औपचारिक तौर पर देश के नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ का रिकॉर्ड तीसरी बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है.
पीएमएल-एन के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का चुनाव महज एक औपचारिकता होगी क्योंकि 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पार्टी के पास जरुरी संख्या बल है.नयी नेशनल असेंबली का पहला सत्र एक जून को शुरु होगा. सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी.
नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी-स्पीकर पदों के लिए नामाकंन-पत्र दो जून को दाखिल किए जाएंगे और इसके अगले दिन इन पदों के चुनाव होंगे. प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन-पत्र चार जून को दाखिल किए जाएंगे और पांच जून को इस पद के लिए चुनाव होंगे. पिछले 11 मई को हुए आम चुनावों में पीएमएल-एन को नेशनल असेंबली की उन 272 सीटों में से 126 सीटें हासिल हुई हैं जिन पर प्रत्यक्ष चुनाव कराए गए. हाल ही में 18 निर्दलीय उम्मीदवार पीएमएल-एन में शामिल हुए हैं जिससे प्रत्यक्ष निर्वाचन के तहत हासिल हुई इसकी सीटों की संख्या बढ़कर 144 हो गयी. पीएमएल-एन को महिलाओं और गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित 70 में से 37 सीटें भी मिलेंगी.