इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 3जी-4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 23 अप्रैल को होगी. सरकार ने आज यह घोषणा की. उसकी इसके जरिए 2 अरब डालर जुटाने की योजना है.
इस बारे में एक बैठक वित्तमंत्री मोहम्मद इसाक दर की अध्यक्षता में हुई. मंत्रालय के बयान के अनुसार नीलामी 23 अप्रैल को होगी जबकि सीलबंद निविदाएं 14 अप्रैल को पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेश अथारिटी को सौंपी जाएंगी.