बीजिंग: चीन के पूर्वी शानदॉन्ग प्रांत में एक कोयले की खदान में पानी भर जाने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है.
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज बताया कि झांगकी शहर में स्थित इस कोयले की खदान में दो दिन पहले पानी भर गया था.घटनास्थल पर राहत और बचावकर्मियों को भेज दिया गया है और घटना के लिए जिम्मेदार खदान मालिक व अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.