17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भारतीय आम चुनाव की तैयारी

वाशिंगटन:नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का लाभ उठाते हुए भारतीय-अमेरिकी नागरिक अप्रत्याशित संख्या में लोकसभा चुनावों में सक्रिय हिस्सेदारी की तैयारी में लग गये हैं. कुछ भारतीय-अमेरिकी नागरिक पहले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का टिकट पाने के लिए प्रचार शुरू कर चुके हैं. शुरुआती प्रतिक्रिया को देखते हुए लग रहा […]

वाशिंगटन:नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का लाभ उठाते हुए भारतीय-अमेरिकी नागरिक अप्रत्याशित संख्या में लोकसभा चुनावों में सक्रिय हिस्सेदारी की तैयारी में लग गये हैं. कुछ भारतीय-अमेरिकी नागरिक पहले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का टिकट पाने के लिए प्रचार शुरू कर चुके हैं. शुरुआती प्रतिक्रिया को देखते हुए लग रहा है कि अमेरिका में भाजपा और ‘आप’ के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. दोनों राजनीतिक दलों की अमेरिका शाखा में स्वयंसेवकों की बड़ी सेना बन चुकी है.

जहां इनमें से सैकड़ों लोग चुनाव प्रचार के दौरान भारत का दौरा करेंगे, वहीं दोनों दलों के हजारों समर्थक यहां से भारत में अपने दोस्तों और परिजनों को फोन कर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को कहेंगे. अपनी पार्टी का आधार बढ़ाने की कोशिश में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए और आप-यूएसए ने एक महीने में अपने शीर्ष नेताओं के साथ ऑनलाइन मंच गूगल हैंगआउट पर कई सत्र आयोजित किये. इसमें नेताओं ने समर्थकों से अमेरिका में पार्टी का आधार बढ़ाने और चुनाव के लिए दान देने और फोन पर प्रचार शुरू करने की अपील की. ‘आप’ ने भारतीय समुदाय के लिए एक विशेष वेबसाइट भी शुरू किया है.

‘‘ये चुनाव ऐतिहासिक हैं. हम भारतीय-अमेरिकियों को आम चुनावों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेना चाहिए. आप्रवासी भारतीयों की आवाज का लोगों पर बड़ा असर पड़ता है.
चंद्रकांत पटेल, अध्यक्ष, ओएफबीजेपी-यूएसए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें