वाशिंगटन : एक बिलिंग कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी मालिक संजय पुरी ने कहा है कि उसने और उसकी कंपनी ने चिकित्सकीय बिल तैयार करने के मामले में किसी प्रकार अपराध नहीं किया है.
एंगेज मेडिकल एवं उसके मालिक पुरी और तीन अन्य ने कथित रुप से चिकित्सकीय जांच का अधिक बिल बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले को निपटाने के लिए 33 लाख डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमति जताई है.
पुरी ने कहा कि एंगेज मेडिकल ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है. सरकार के मूल दावे में उसने काफी बड़ी रकम मांगी थी और मुकदमे में बहुत धन एवं समय नष्ट होता इसलिए एंगेज ने निपटारा करने पर सहमति जताई. निपटारे के लिए दी गई रकम मूल दावे का एक छोटा हिस्सा थी.
उन्होंने कहा कि अब जब मामले का निपटारा हो गया है और सरकार ने भी जब इसे अदालत के बाहर निपटाने का निर्णय लिया है तो ऐसे में उसकी ओर से सार्वजनिक तौर पर ऐसी गैर तथ्यात्मक और अपमानजक टिप्पणियां करना गलत है.
इससे पहले इसी सप्ताह अमेरिका के अटार्नी ऑफिस फोर डिस्ट्रिक्ट ऑफ मैरीलैंड ने कहा था कि मेडिकल फर्म और उसके मालिक संजय पुरी तथा उसके तीन ग्राहक चिकित्सकों ने 33 लाख डॉलर देने का भुगतान करने पर सहमति जताई थी.